दिल्ली पुलिस ने क्रेडिट कार्ड ठग का भंडाफोड़ किया
नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट के बदले उपहार देने के बहाने पूरे भारत में ठगी करने का काम करते थे।
इस मामले से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों की पहचान मनीष गुप्ता, अभिषेक और आशिष के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खातों से 6 लाख रुपये भी जब्त किए हैं, इसके अलावा पांच मोबाइल फोन, दो कॉर्डलेस टेलीफोन, 4 लैपटॉप, 12 फर्जी सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड और आठ फर्जी बैंक खातों का विवरण भी बरामद किया।
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, मनीष कॉल सेंटर में काम करता था, जहां से उसके दिमाग में टेली-कॉलिंग के माध्यम से मासूस लोगों को ठगने का विचार आया। 2017 में वह अन्य दो लोगों के संपर्क में आया, जो वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करते थे और दोनो के पास मौजूदा ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड डेटा भी थे। फिर सभी ने मिलकर मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी की साजिश रची।
एवाईवी/एसजीके
आईजोल एफसी ने किया 6 स्थानीय खिलाड़ियों से करार
आइजोल, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व विजेता आइजोल ने आई-लीग के आने वाले सीजन में अपनी किस्मत बदलने के लिए छह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करार किया है।
टीम के कोच स्टानले रोजारियो नई भर्तियों को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं। उनका मानना है कि इन लोगों के आने से टीम में गहराई आएगी।
स्टानले ने कहा, इन खिलाड़ियों से करार करने से पहले हम इन लोगों को करीबी से देख रहे थे। यह लोग हमारी टीम में गहराई लेकर आएंगे। अब यह हमारे ऊपर है कि हम उन्हें सिस्टम में लेकर आएं और एक बार जब सीजन शुरू हो तो यह लोग खेलने को तैयार रहें।
आइजोल ने तीन मिडफील्डर डेविड लालटलासंगा, वानलानगेहेंगन और थासियामा के अलावा वानलालडुइडिका, के. लालमालस्वामा और पीसी लालडिनपुरा के रूप में तीन डिफेंडर के साथ करार किया है।
एकेयू/एसजीके
जम्मू-कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
जम्मू, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया, जिससे आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं और आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की योजना नाकाम हो गई। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर एक अभियान चलाया गया, जिसमें आतंकी मॉड्यूल से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया।
पुलिस ने कहा, हथियारों को घातक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आंतरिक क्षेत्र मे ले जाया जाना था। इस मामले में अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
बरामद हथियारों में, तीन चीनी पिस्तौल, 6 मैगजीन, 70 राउंड्स, 11 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस सेट, एक आईईडी और दो बैटरी शामिल हैं।
पुलिस ने कहा, यह कन्साइनमेंट पीओके से भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एवाईवी/आरएचए
थॉमस एंड उबर कप से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनी इंडोनेशिया
जकार्ता, 12 सितंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया ने अगले महीने होने वाले थॉमस एंड उबर कप से नाम वापस ले लिया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इंडोनेशिया इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाली पांचवीं टीम है। उससे पहले दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और थाईलैंड की टीमें अपना नाम वापस ले चुकी हैं।
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, बीडब्ल्यूएफ कोरिया बैडमिंटन संघ और इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ के थॉमस एंड उबर कप में से नाम वापस लेने के कल के फैसले की पुष्टि करता है।
बयान में कहा गया है, न खेलने वाले देशों की सूची में उनका नाम आस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और थाईलैंड से जुड़ गया है।
इंडोनेशिया थॉमस कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। उसने 13 बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है। वह इसी के साथ उबर कप की तीसरी सबसे सफल टीम, वह तीन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है।
इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) ने अपने बयान में कहा है कि नाम वापस लेने का सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा है।
पीबीएसआई ने कहा, दूसरा कारण यह है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के संबंध में संदेह जताया है, क्योंकि बीडब्ल्यूएफ से किसी तरह की गारंटी नहीं दी गई है कि अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 से पॉजिटिव निकलता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
एकेयू/एसजीके